श्रीडूंगरगढ़ लाइव 01 अगस्त 2023। विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को कस्बे के मूलचन्द स्वामी को निर्वाचित घोषित किया गया है।
स्कूल शिक्षा परिवार के बीकानेर जिला प्रभारी राजेन्द्र पालीवाल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देशन पर श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचन के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से निजी स्कूलों द्वारा रविवार और सोमवार को वोटिंग करवाई गई।जिसमें ब्लॉक की सैकडों स्कूलों ने भाग लिया और लगभग 76 प्रतिशत स्कूल संचालकों ने कस्बे की सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल के निदेशक मूलचंद स्वामी को संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष स्वामी ने सभी निजी स्कूल संचालकों का आभार प्रकट करते हुए पूर्ण निष्ठा के कार्य करने का वादा किया। स्वामी ने कहा कि इस हेतु शीघ्र ही कर्मठ टीम बनाई जाएगी और निजी स्कूलों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।