श्रीडूंगरगढ़ लाइव 01 अगस्त 2023। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गैर ऋणी किसान खरीफ फसलों के लिए अब 5 अगस्त तक बीमा राशि जमा करवा सकते हैं।
योजना के तहत खरीफ 2023 के बीमा के लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अधिसूचित है । कृषि आयुक्तालय द्वारा गैर ऋणी कृषक के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गई है तथा ऋणी कृषकों के लिए बैंक द्वारा बीमा किये जाने की अंतिम तिथि को 10 अगस्त कर दिया गया है ।
किसान जिले में खरीफ की फसलें जैसे ग्वार , मोठ , कपास, बाजरा, मूंगफली व तिल का सीएससी के माध्यम से बीमा करवा सकेंगे तथा ऋणी कृषकों का बीमा बैंक द्वारा किया जाएगा । इच्छुक कृषक किसी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपनी फसलों का बीमा करवा लें । अधिक जानकारी के लिए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 180041 96116 पर या नजदीकी कृषि कार्यालय में बीमा कंपनी प्रतिनिधि से भी संपर्क किया जा सकता है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा