Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रालोपा के प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का होगा श्रीडूंगरगढ़ में आगाज , डॉ विवेक माचरा को सौंपी पार्टी ने जिम्मेदारी 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 1 अगस्त 2023

किसान जवान आमजन के हक की आवाज को बुलंद करने के नारे के साथ प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का आगाज किया है । हनुमान बेनीवाल ने 31 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को 50 लाख से अधिक सदस्य जोड़ने का आह्वान किया है। सदस्यता अभियान में श्रीडूंगरगढ़ के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा को बीकानेर संभाग के सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ विवेक माचरा ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में सड़क पर संघर्ष करके रालोपा ने विपक्ष की भूमिका निभाई है और अब सदस्यता अभियान के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ के प्रत्येक खेत ढाणी तक रालोपा का कार्यकर्ता पहुंच कर आम आदमी के हक की आवाज को बुलंद करेगा।

error: Content is protected !!