श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जुलाई 2023। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) श्री डूंगरगढ़ ने आज उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ के आगे धरना प्रदर्शन किया। संघ ने उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को कार्य बहिष्कार का संकल्प पत्र देते हुए मांग की कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त किया जाए।
जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि शिक्षको से बीएलओ जैसे कई अशैक्षणिक कार्य करवाये जा रहे है। शिक्षक नेता सोहन गोदारा ने कहा कि शिक्षा को बचाने के लिए शिक्षकों को ही आगे आना होगा। सरकार शिक्षा का निजीकरण करने पर तुली हुई है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति भी निजीकरण का पुलिंदा ही है। सार्वजनिक संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है। संघ के तहसील अध्यक्ष हरीराम सहू ने कहा कि शिक्षक बीएलओ के कार्य नही करेंगे। 18 अगस्त 2023 को विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। पूरे जिलेभर से ज्ञापन दिए जायेंगे। शिक्षक उन सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे जो गैरशैक्षणिक है। किसी भी शिक्षक साथी पर अन्याय नही होने दिया जाएगा। शिक्षक नेता प्रभु राम बाना, कुशलाराम सहू, दाना राम डेलू, सभा अध्यक्ष बाला राम मेघवाल, केलाश सिहाग, पन्ना राम डेलू, श्रवण सारस्वत, लालचंद गोदारा, मुकेश मीणा आदि ने सम्बोधित किया तथा बहिष्कार करने का संकल्प लिया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।