श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 18 जुलाई 2023
श्रीडूंगरगढ़ आगामी 28 जनवरी 2024 को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंहजी का जन्म शताब्दी समारोह राजधानी दिल्ली में भव्य रूप से मनाया जाएगा ।इस समारोह में श्रीडूंगरगढ़ से लोगों की उपस्थिति दिल्ली के लिए ट्रेन के माध्यम से होगी,जिसके लिए सभी सहयोगी समाज बंधुओं की एक तैयारी बैठक आज श्री रघुकुल राजपूत छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में रखी गई ,जिसमें अधिकाधिक लोग दिल्ली प्रस्थान करेंगे, जिसकी रुपरेखा बनाई गई ।तथा आगामी 13 अगस्त 2023 को राष्ट्रनायक वीरवर दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोहपूर्वक श्रीडूंगरगढ़ में मनाई जाएगी जिसमें क्षेत्र सहित आस-पास के लोग विशाल संख्या में उपस्थित रहेंगे जिसकी कार्ययोजना तैयार की गई
आज तैयारी बैठक में संभाग प्रमुख रेवंत सिंह जाखासर, वरिष्ठ स्वयंसेवक एड. भरत सिंह सेरूणा,क्षत्रिय सभा अध्यक्ष छैलूसिंह शेखावत,रतन सिंह केऊ,सवाईसिंह बरजांगसर,गणेशसिंह,जुगलसिंह,सोहनसिंह,मगन सिंह पुन्दलसर,शेरसिंह झंझेऊ,विजयसिंह इंदपालसर, जगमालसिंह,शैतानसिंह,श्रवणसिंह कीतासर,विक्रमसिंह सत्तासर,ईंद्रसिंह,लक्ष्मणसिंह धीरदेसर,कानसिंह जालबसर,ओमपालसिंह जोधासर,हनुमानसिंह,हरिसिंह गुसांईसर,भागीरथसिंह, रणवीरसिंह,जयसिंह,जेठु सिंह सहित अनेक सहयोगी मौजिज जन उपस्थित रहे











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर