Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा ने किया संयोजक व सहसंयोजक कार्यकारिणी का विस्तार पढ़ें

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 18 जुलाई 2023

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा बीकानेर देहात ने श्रद्धा एवं संत संपर्क अभियान के विधानसभा वार सयोजक एवं सह सयोजक नियुक्त किये ।आज भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री सी. पी. जोशी ,प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ,श्रद्धा एवं संत संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक श्री हरिहर पारीक , बीकानेर देहात संगठन प्रभारी श्री ओम सारस्वत, बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्री जालम सिंह भाटी के दिशा निर्देशानुसार श्रद्धा एवं संत संपर्क अभियान के जिला संयोजक हेमनाथ जाखड व् सह संयोजक किशन सिंह राजपुरोहित ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए विधानसभा वार सयोजक एवं सह सयोजको की नियुक्तियां किया । श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सयोंजक श्री लक्ष्मीनारायण सेवग सह संयोजक श्री किशोर दास स्वामी  को नियुक्ति किया गया। लक्ष्मीनारायण सेवग और किशोरदास ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमे दी है उस पर हम खरे उतरेंगे और पार्टी की रीति नीति को हम आगे बढ़ाएगे । वही नोखा से संयोजक श्री मांगीलाल नायक सह संयोजक श्री मांगीलाल जोशी , लूँणकरणसर संयोजक श्री रामकरण सह संयोजक श्री मांगीलाल सिद्ध ,खाजूवाला संयोजक श्री शंकरलाल पारीक सह संयोजक श्री किशन सिंह राजपुरोहित , कोलायत संयोजक श्री चंद खिचड सह सयोजक श्री वासुदेव जाजडा को नियुक्त किया गया है

 

error: Content is protected !!