Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान स्टेट ओफिशियल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में बीकानेर ने जीते 02 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 05 ब्रोंज सहित 08 स्टेट मेडल…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जुलाई 2023। राजस्थान स्टेट ओफिशियल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन भरतपुर में किया गया जिसमें 17 जिलों 300 से ज्यादा सब जुनियर, कैडेट तथा जुनियर एथलीट्स ने भाग लिया।

ताईक्वांडो बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि बीकानेर से विभिन्न भार वर्ग के 12 एथलीट्स ने भाग लिया जिसमें सब जुनियर लतिका भाटी तथा जुनियर सक्षम योगी ने स्टेट गोल्ड मेडल जीता। वहीं सब जुनियर खुश स्वामी ने सिल्वर मेडल तथा दिपांशु स्वामी, अजय राज, प्रतिभा, मनसुख डूडी तथा चन्द्र गिरि ने 05 ब्रोंज सहित कुल 08 मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया। नेशनल फैडरेशन इंडिया ताईक्वांडो से संबद्ध ताईक्वांडो राजस्थान के स्टेट सेक्रेटरी सज्जाद खान, स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर भानुप्रताप यादव तथा राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी अरुण सारस्वत द्वारा एथलीट्स को सम्मानित किया गया। नेशनल रेफरी तथा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत को भी ओफिशियल शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

error: Content is protected !!