श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जुलाई 2023। गत दिनों खिंयेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संपन्न हुई किसान चौपाल के बाद आगामी किसान चौपाल 16 जुलाई रविवार को करनीसर पंचायत मुख्यालय पर होगी।
आपणी गुवाड़ हथाई में पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने कहा केंद्र सरकार की नीतियों ने बढ़ती महँगाई से आम आदमी के जीवन को दूभर कर दिया है, बेरोज़गारी अपने उच्चतम आँकड़े पर पहुँच गई है , 2 करोड़ रोज़गार प्रति वर्ष देने का वादा कर केंद्र की सत्ता में आई भाजपा ने युवाओं से वादा ख़िलाफ़ी की है। दूसरी तरफ़ राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैम्प के ज़रिए प्रदेश की जनता को राहत देने का काम किया है। राज्य सरकार महात्मा गांधी के अंतिम जन के कल्याण हेतु समर्पित है।
डॉ मूँड़ ने सभी ग्रामीणों को आगामी 16 जुलाई को होने वाली किसान चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में आने का निमंत्रण दिया।
किसान नेता महीपाल सारस्वत ने कहा कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में फ़र्क़ है, देश के किसानों – युवाओं के साथ किए गए वादों से केंद्र सरकार मुकर चुकी है और केवल झुनझनों से जनता को बहला रही है।
सारस्वत ने ग्रामीणों से आगामी 16 जुलाई की किसान चौपाल में पहुँचने का आग्रह किया।
आज बख़ुसर- दुलचासर, करनाना ताल, पूरबाना, गारबदेसर, कागासर, छटासर गाँव में गुवाड़ की हथाई हुई।
राष्ट्रीय लोकदल ज़िलाध्यक्ष रघुवीर चौधरी, मामराज थोरी, किसान नेता तोलाराम गोदारा, युवा कांग्रेस के प्रभु गोदारा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, हेतराम गोदारा, जगदीश गोदारा, किशन गोदारा, विष्णु कसवाँ, रामप्रताप डेलू, संदीप बिश्नोई, सुरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,