श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जून 2023। राज्य सरकार ने विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंसा पर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाँव मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय व पूनरासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल विषय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति मिलने पर गाँव के छात्रों व अभिभावकों ने खुशियां जाहिर कर विधायक महिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का आभार व्यक्त किया है। विधायक महिया ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में की गई घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से मोमासर स्कूल में विज्ञान संकाय व पूनरासर स्कूल में भूगोल विषय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बता दें कि छात्र-छात्राओं की ये मांग काफी लंबे समय से अटकी हुई थी। छात्रों को इसके अध्यापन के लिए गांव से बाहर जाकर अध्ययन करना पड़ता था। विधायक ने छात्र छात्राओं की उक्त समस्या को शिक्षामंत्री से अवगत करवाकर विज्ञान संकाय व भूगोल विषय की स्वीकृति दिलवाई है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।