Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर रहे केश कला बोर्ड अध्यक्ष, नोसरिया-मिंगसरिया में हुआ स्वागत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जून 2023।  केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। गहलोत ने आमजन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के गांव राजेडू, बापेऊ, कल्याणसर नया, जाखासर, केऊ, बाडेला, धनेरु, नोसरिया, धर्मास, पुंदलसर, जैसलसर आदि गांवों में आमजन से मुलाकात की।
केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बीकानेर में बनने वाले सैन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की एवं छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।

नोसरिया-मिंगसरिया में किशनलाल सोनी, पुर्व सरपंच किसनाराम सारण, श्रवणसिह, नानुराम सारण, मदनसिह, शिवलाल गोदारा, रामलाल पुनिया, तिलोकदास, राधाकिसन, तोलाराम नाई, केशराराम गोदारा, खगंसिह, करणीसिह, दुलाराम, रामचन्द्र गोदारा, महावीर स्वामी, नरपतसिह, चोखाराम ढाका, रेखाराम मेघवाल, मनोज कुमार, शिवरतन नाई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत के साथ  श्रवण नाई मोमासर, किसनलाल किसनासर, राकेश कुमार काकङा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!