Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जालसाजी से पैतृक संपत्ति हड़पने का प्रयास, परिवार के ही सदस्यों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जून 2023। संगठित परिवार में जब अर्थ स्वार्थ हावी हो जाता है तो परिवार सिर्फ बिखरता ही है। आजकल परिवार के आपसी सदस्यों के बीच ही पारिवारिक विवाद के मामले बढ़ रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ थाने में आज पारिवारिक संपति विवाद का मामला दर्ज हुआ जिसमें हाल श्रीडूंगरगढ़ मोमासरबास निवासी सुशील कुमार पुत्र झुमरमल तातेड़ ने अपनी ही भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया कि उनकी एक पैतृक संपत्ति मोमासरबास में स्थित है जिसमे कुल 8 वारिस थे जिनमें 3 वारिसों की मृत्यु हो चुकी है। इस संपत्ति के 1/8 हिस्सा सभी का निहित है। सुशील कुमार ने बताया कि 16 जून को मोहल्ले के एक व्यक्ति का फोन आया कि उसके भूखंड पर पट्टियां उखाड़ कर जेसीबी मशीन लगाई गई है। हम सभी के 18 जून को मौका पर पहुंचने पर पता चला कि मेरी भाभी सायर देवी पत्नी स्व. मांगीलाल तातेड़ ने उस सम्पूर्ण संपत्ति को उनकी पुत्रवधू रुपाली पत्नी महावीर तातेड़ को गिफ्ट कर दी है जबकि उसमे हमारा हिस्सा है। सुशील कुमार ने मुकदमे में लिखा है कि सायर देवी ने  राहुल पुत्र पूनमचंद बैद, भागीरथ पुत्र कोडाराम जाट तोलियासर नव षडयंत्र पूर्वक और छलकपट करते हुए संपत्ति के जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन को हड़पने का प्रयास किया है।

पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जांच हेडकॉन्सटेबल राकेश कुमार करेंगे।

 

error: Content is protected !!