Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर संभाग के 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले आदेश जारी, देखे सूची

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जून 2023। बीकानेरसंभाग के पुलिस महकमे में चार वर्ष आधारित तबादला नीति के तहत स्थानान्तरण किये गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक आदेश निकालकर संभाग के 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले किये है। इनमें से गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह को चूरू, व्यास कॉलोनी की द्वितीय अधिकारी सुषमा कुमारी को हनुमानगढ़, दंतौर एसएचओ देवीलाल को श्रीगंगानगर, नोखा के द्वितीय अधिकारी भोलाराम को श्रीगंगानगर तथा रिजर्व जगदीश प्रसाद को हनुमान गढ़ लगाया गया है। वहीं चूरू इन्द्रपाल को बीकानेर, श्रीगंगानगर के राधेश्याम को बीकानेर, हनुमानगढ़ से लखवीर सिंह, रेणूबाला को बीकानेर, श्रीगंगानगर से ही पमेश्वर सुथार, मोटाराम, कश्यप सिंह को बीकानेर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह गोविंदराम को चूरू से श्रीगंगानगर, अनिल कुमार को हनुमानगढ़ से चूरू, धर्मपाल वर्मा को श्रीगंगानगर से चूरू लगाया गया है

error: Content is protected !!