श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जून 2023। बीकानेरसंभाग के पुलिस महकमे में चार वर्ष आधारित तबादला नीति के तहत स्थानान्तरण किये गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक आदेश निकालकर संभाग के 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले किये है। इनमें से गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह को चूरू, व्यास कॉलोनी की द्वितीय अधिकारी सुषमा कुमारी को हनुमानगढ़, दंतौर एसएचओ देवीलाल को श्रीगंगानगर, नोखा के द्वितीय अधिकारी भोलाराम को श्रीगंगानगर तथा रिजर्व जगदीश प्रसाद को हनुमान गढ़ लगाया गया है। वहीं चूरू इन्द्रपाल को बीकानेर, श्रीगंगानगर के राधेश्याम को बीकानेर, हनुमानगढ़ से लखवीर सिंह, रेणूबाला को बीकानेर, श्रीगंगानगर से ही पमेश्वर सुथार, मोटाराम, कश्यप सिंह को बीकानेर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह गोविंदराम को चूरू से श्रीगंगानगर, अनिल कुमार को हनुमानगढ़ से चूरू, धर्मपाल वर्मा को श्रीगंगानगर से चूरू लगाया गया है










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।