Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बस से जबरन उतार कर मारपीट की, रुपये भी छीने

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जून 2023। दलिपसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत मोमासरबास ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि वो अपनी बस को किराए पर चलाता है। जिसको सुगनाराम गोदारा ने मोमासरबास अपने पारिवारिक कार्य हेतु मोमासर जाने के लिए बुक किया। मैं मोमासर में सवारियां उतारकर भादासर के रास्ते पर खाली जगह पर बस खड़ी करने के लिए ले गया तभी पीछे से एक बोलेरो में सवार राजुसिंह राजपुरोहित निवासी सवाई बडी उसके साथ ईमीचन्द, रामूराम निवासीगण बन्धनाऊ और 7-8 अन्य ने मुझे ज़बरदस्ती बस से उतार कर मेरे साथ मारपीट की। मेरे शोर करने पर हडमान स्वामी, गोरीशंकर, जीतराम निवासीगण मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़ ने आकर मुझे छुड़ाया। आरोपी जाते जाते मेरी जेब से 10800 रुपये भी ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अनुसंधान श्री रविन्द्रसिंह सउनि के सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!