श्रीडूंगरगढ़ लाइव 02 जून 2023। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी होगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर भी चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ प्रवेशिका और माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा का रिजल्ट भी जारी होगा। नतीजों की घोषणा शिक्षा बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से करेंगे। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 1066300 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि प्रवेशिका के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
इससे पहले राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर चुका है। शिक्षा विभाग की ओर से 5वीं और 8वीं का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। राजस्थान में हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं परीक्षा देते हैं। पिछले साल (2022) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। नागौर जिले में जहां सर्वाधिक 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे वहीं प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे।
राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। कुछ साल पहले उसने टॉपरों का ऐलान करना बंद कर दिया था। ऐसे में इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया जाएगा। यह जरूर बताया जाएगा कि कौन से जिले का रिजल्ट अच्छा रहा ।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।