Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हनुमान बेनीवाल ने किया ऐलान, जून में करेंगे 4 बड़ी रैलियां, श्रीडूंगरगढ़ में 9 जून को होगी रैली

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 01 जून 2023।राजस्थान में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर मामले में आरएलपी सड़कों पर उतरी, बीजेपी साढ़े चार साल बाद सड़कों पर उतरी है। बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रही है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि जून में आरएलपी चार बड़ी रैलियां करेगी और चार बड़े आंदोलन करेगी। बजरी की दरें कम करने सहित तमाम मुद्दों को लेकर इन रैलियों के जरिए मामले उठाए जायेंगे। 9 जून को श्रीडूंगरगढ़ में किसान कर्ज माफी से लेकर स्टेट हाइवे फ्री करवाने, 12 जून रिया नागौर, 15 को कोलायत बीकानेर, 17 को टोंक, 20 जून को भीलवाड़ा, 22 जून को नोहर में बड़ी रैली और सभा आयोजित की जाएगी।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट से फोन पर संपर्क में रहने की भी बात कही और एक बार फिर उन्हें कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने का सुझाव दिया। जब बेनीवाल से सवाल पूछा कि इन दिनों मुलाकात या होती है बात, तो इस पर हनुमान बेनीवाल ने कहा- मेरी पायलट से फोन पर हुई थी बात, में हमेशा पायलट को करता मोटिवेट रहता हूं। सचिन पायलट से गठबंधन के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि अगर पायलट कांग्रेस छोड़कर बनाते हैं नई पार्टी तो हम उन से गठबंधन के लिए है तैयार आगे बेनीवाल ने गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह को लेकर कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट का पाला बदला, क्योंकि परिवहन घोटाले की खुल गई थी फाइल परिवहन घोटाले की जांच सीबीआई से होती तो खाचरियावास को जेल हो जाती।

error: Content is protected !!