श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 मई 2023। अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है।आज खाजूवाला बाज़ार में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोज़र जमकर गरजा। बुलडोज़र गरजते ही अतिक्रमण करें हुवे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दिन पूर्व नगर पालिका ने अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। आदेश के बावजूद बाज़ार में अतिक्रमण करने वाले लोगों पर आदेश का कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिला।

मंगलवार को नगर पालिका की टीम बुलडोज़र लेकर पुलिस बल के साथ बाज़ार में अतिक्रमण हटाने पहुंची। बुलडोज़र देखते ही दुकानदारों फुटपाथ को खाली करने लगे। वहीँ कुछ दुकानदारों ने कार्यवाही का विरोध किया लेकिन प्रशासन के सख्ती के चलते उनकी एक न चली। जिसके बाद सड़क किनारे लगे खोखे व् दुकानों के आगे शटर के बाहर रखकर सामन बेचने वालों पर पीला पंजा जमकर बरसा।

संभागीय आयुक्त के आदेशों से खाजूवाला को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। राजीव सर्किल, सब्जी मण्डी, मीणा मार्केट, हॉस्पिटल रोङ, सोसाइटी रोङ, सदर बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी।
सुभाष सारस्वत दंतौर










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट