Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

केंद्रीय मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल, जनहितार्थ सौंपा ज्ञापन, ये रहे शामिल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 मई 2023।भाजपा जस्सूसर मंडल ने बीकानेर के नौरंगदेसर एक्सप्रेस हाईवे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जनहितार्थ ज्ञापन सौंपकर मांग की कि अमृतसर वाया बीकानेर जामनगर भारत माला एक्सप्रेस हाईवे प्रोजेक्ट से पूनरासर हनुमान जी मंदिर शक्ति धाम, वाया गुसाईसर बड़ा ,बाबा खाखी धोरा शक्तिधाम, से डेलवा गांव से लाधडिया, उदरासर से धीरदेसर तक भारत माला रोड बनाकर स्टेट हाईवे 6 सरदारशहर रोड से जोड़ा जाए।यह सड़क भारतमाला मार्ग के लिए हो जाए तो व्यापार के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और तोलियासर भैरू नाथ मंदिर शक्ति धाम भी साथ में जुड़ जाएगा।

बीकानेर जस्सूसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा ने बताया कि भाजपा जस्सुसर मंडल ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के बीकानेर नौरंगदेसर भारतमाला प्रोजेक्ट एक्सप्रेस हाईवे पर स्वामी विवेकानंद जी का मेमेन्टो भेंटकर और पार्टी दुपट्टा पहना कर जोरदार अभिनंदन किया।

केंद्रीय मंत्री जी नितिन गडकरी से मिलने के लिए जस्सूसर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा, पश्चिम बीकानेर बूथ प्रभारी राजकुमार पारीक, शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, जेठमल नाहटा, मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!