Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नवोदय विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 31 मई तक

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मई 2023।जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों का पार्श्व प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एम.एल वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट  http://www.nvshq.org  तथा http://www.jnvbikaner.gov.in  से किए जा सकते हैं। प्राचार्य वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी सत्र 2022-23 में 10वीं कक्षा का अध्ययन बीकानेर जिले में स्थित किसी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से किया होना अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 (दोनों दिवसों को मिलाकर) के मध्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा में ओएमआर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे तथा पाठ्यक्रम एवं चयन मापदण्ड के लिए अभ्यर्थी एनवीएस वेबसाइट का संदर्भ ग्रहण कर सकते हैं। चयन परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान के विषय होंगे।

error: Content is protected !!