Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल 23 जून से… किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी करवा सकेंगे पंजीकरण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मई 2023। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुरुआत 23 जून से प्रस्तावित है। इन खेलों के लिए किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में ग्रामीण और शहरी स्तर की खेल प्रतिभाओं को खोज कर आगे लाने के उद्देश्य से इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत ग्राम स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 4, दिन ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 दिन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन चलेंगी। इसी प्रकार शहरी ओलंपिक खेलों में नगर पालिका/नगर परिषद अथवा नगर निगम स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 6 दिन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन चलेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग तथा रस्साकशी महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल पुरुष वर्ग, खो-खो महिला वर्ग, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी पंजीकरण करवाकर इन खेलों में भाग ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी  https://rajolympic.rajasthan.gov.in/  पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस पर जन आधार कार्ड के विवरण के साथ पंजीकरण करवाया जा सकेगा।
जिला कलेक्टर ने अधिक से अधिक पंजीकरण के लिए अभियान चलाने, टीमों के गठन, खेल मैदानों के चयन तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते कर ली जाएं, जिससे खेलों का बेहतर आयोजन हो सके। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पंजीयन के मामले में जिला 13 हजार 491 खिलाड़ियों के पंजीकरण के साथ प्रदेश में चौथे नंबर पर है। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत अब तक 36 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

error: Content is protected !!