श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मई 2023। राजस्थान ब्राह्मण मंच की ओर से रविवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के सभागार में सास-बहू सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पहली बार एक ही मंच पर 80 सास बहुओं का सम्मान किया गया।

वहीं विप्र समाज के 23 संगठनों के अध्यक्षों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला थे। उन्होंने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि सास और बहू का रिश्ता मां और बेटी का रिश्ता होता है। उन्होंने कहा कि सास और बहू समाज एवं परिवार की धुरी है। इनका शिक्षित और स्वावलंबी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर की मर्यादा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सास और बहू में आपसी सामंजस्य बहुत जरूरी है। कार्यक्रम संयोजक बनवारी शर्मा ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के मंच पर ब्राह्मणों के 23 संगठनों के जिलाध्यक्षों को विप्र गौरव सम्मान दिया गया। इसी तरह समाज को एकजुट करने, सशक्त बनाने और सेवा कार्य में अग्रणी रहने वाले पांच लोगों को विप्र रत्न से भी दिया गया। कार्यक्रम में उद्योगपति कन्हैया लाल कल्ला, बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, समाज सेवी रवि पारीक, विप्र सेना के संभागीय अध्यक्ष हरि गोपाल जोशी, सुनीता गौड़, पल्लवी शर्मा, सविता गौड़ आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। शर्मा ने बताया कि संयुक्त परिवार की अवधारणा को बनाए रखने में सास बहू धुरी की तरह होती हैं। कार्यक्रम का संचालन राखी शर्मा और संजू खत्री ने किया।

सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट