श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में पानी का संकट गहराता जा रहा है। अभी तो गर्मियां शुरू हुई है उससे पहले ही कस्बे के कई वार्ड और मोहल्लों में पेयजल संकट बढ़ गया है।कस्बे की वार्ड नंबर एक में स्थित हरिजन बस्ती ट्यूबवेल पर आज सुबह-सुबह ही महिलाएं हाथों में बाल्टी लेकर पहुंच गयी।
वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती पानी की टंकी से कस्बे के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 35, 40 इन सभी वार्डों में पानी की सप्लाई होती है। इस टंकी में पानी की आपूर्ति के लिए एक ट्यूबवेल जलदाय विभाग की जमीन पर और 2 ट्यूबवेल वन विभाग में बने हुए हैं। पिछले ढाई महीने से जलदाय विभाग की चारदीवारी के अंदर बना हुआ ट्यूबवेल खराब पड़ा है जिसमें कल एक पुरानी मोटर डाली गई जो ज्यादा नहीं चल पाई ।
वन विभाग के दोनों ट्यूबेल भी 20 दिनों से खराब पड़े हैं जो अभी तक ठीक नहीं हो पाये है। विभाग को बार-बार फोन करने पर अधिकारियों द्वारा एक ही जवाब दिया जाता है कि उसको ठीक करने में लगे हुए लेकिन कालू बास के पूरे मोहल्ले में पानी का संकट गहरा गया है। लोग महंगे भाव में पानी का टैंकर डलवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। विभाग द्वारा किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। महिलाओं ने कहा है कि आज तो हम यहां पहुंची है अब जलदाय विभाग पर बाल्टियों और घडो के साथ घेराव करेंगे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।