Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

इतिहास के पन्नो से….श्रीडूंगरगढ़ के लोगों के प्रवास स्थल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 मई 2023।प्रिय पाठकों,
श्रीडूंगरगढ़ जनपद की कतिपय दिलचस्प ऐतिहासिक जानकारियां श्रीडूंगरगढ़ के साहित्यकार, पत्रकार एवं इतिहासविद डाॅ चेतन स्वामी हमारे साथ नियमित साझा कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ के लोगों के प्रवास स्थल

श्रीडूंगरगढ़ के लोग समूचे भारत के 135 से अधिक शहरों कस्बों में प्रवासियों के रूप में निवास करते हैं। वे जिन जगहों पर अपना व्यवसाय आदि करते हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं।
अहमदाबाद, अजमेर, अलीपुरद्वार, आंगुल, अररिया कोर्ट, अररिया, बानरहाट, बेंगलुरु, बरेली, बहादुरगंज, बालूगांव, बलुआ, काली गंज, बालोतरा, बरहामपुर, बरहरा कोठी, भुवनेश्वर, भिवंडी, भीलवाड़ा, भीष्मपुर, बिलासीपारा, बिलासपुर, विश्वनाथ चार्ली, बैसी, बीरपाड़ा, भोलपुर, बंगाईगांव, बुरहानपुर, कालीकट, चंडीगढ़, चांचल, चेन्नई, कूचबिहार, कोयंबटूर, कटक, दालखोला, दार्जिलिंग, दिल्ली, देवगढ़, दीवान हाट, ढेंकानाल ,धुबरी, धूपगुड़ी, डीमापुर, दीन हटा, दुर्गापुर, इरोड, फालाकांटा, फरीदाबाद, फारबिसगंज, गुंटुर, घासीपुरा, गोक्सडांगा, गोवा, गोहपुर, गुसांई गांव, गोसानीमारी, गुलाब बाग, गुसकरा, गुवाहाटी, हनुमानगढ़, हाथरस, हैदराबाद, इस्लामपुर, इंदौर, जयगांव, जयपुर, जयपुर रोड, जमालदा, जमशेदपुर, जलगांव, जोधपुर, जोरहाट, कालियाचक, कालियागंज, कालिमपोंग, करीमगंज, ककतपुर, कामाख्या गुड़ी, कानपुर, कटिहार, केंद्रपाड़ा, कोंजहार, खाजूवाला, खुश्की बाग, किशन गंज, किशनगढ़, कोकराझार, कोलकाता, लखीमपुर खीरी, लूणकरणसर, लुधियाना, मालेगाँव, माथा भांगा, मैनागुड़ी, बिराजपुर, मुंबई, मुरलीगंज, नागपुर, नया हाट, परभणी, पाथेरकांडी, पटना सिटी, प्रतापगंज, पुणे, पूर्णिया, पीपली, पूरेना, रामगंज, रंगपो, राउरकेला, रायपुर, समसी, संथालपुर, शीला पठार, सिलीगुड़ी, सिलचर, सिमरहा, श्री कोल्लम, सुकिंदा, सूरत, तालचर, त्रिपुर, तेजपुर, त्रिवेणीगंज, वर्धमान, बार्बी, विराटनगर, बीरगंज, बीरतामोड़, धूबी, इनुरवा, झुमाका, काठमांडू इत्यादि।

error: Content is protected !!