Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर….माँ-बेटे से मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 मई 2023।बलबीर पुत्र पुर्णाराम जाट  धीरदेसर चोटियान ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि  वो 11 मई की रात्रि को 9:30 बजे जब में घर घर दूध वितरण कर रहा था तब नानकराम सारण धीरदेसर चोटियान के घर के पास पहुँचा तो आरोपी श्यामसुन्दर पुत्र अर्जुनराम जाट धीरदेसर चोटियान ने मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गालियां निकाली और मेरे विरोध करने पर आरोपी ने मेव सिर पर लाठी से मार कर खून निकाल दिया उसने लाठी से मेरे पैर,हाथ और पीठ पर भी मारी। शोर मचाने पर रामलाल पुते पूर्णाराम घर से निकलकर आया और मुझे छुड़ाया। आरोपी मेरी जेब से 4530/-रुपये, गले में पहनी चांदी की चेन, हाथ घड़ी जबरदस्ती छीनकर ले गया। इसके बाद मेरे घर पहुंचने पर आरोपी मेरे घर मे जबरन घुसकर मेरी माँ गीता देवी के साथ भी मारपीट की। मेरी माँ के कपड़े फाड़ दिए और लज्जा भंग की। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

error: Content is protected !!