Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेसोमू स्कूल का रहा शत प्रतिशत परिणाम… लड़कियों ने मारी बाज़ी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 12 अप्रेल 2023।CBSE के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गए है। श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बड़े निजी शिक्षण संस्थान सेसोमू का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
सेसोमूं स्कूल की कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में 95.8% अंको के साथ दीया बाहेती ने प्रथम स्थान, 95% अंको के साथ तनीषा लखोटिया ने द्वितीय स्थान एवं 94.4% अंक प्राप्त कर गौरव स्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में 12 विद्यार्थियों 90% से अधिक अंक प्राप्त किये। 80% से ऊपर 16 विद्यार्थियों ने अपना स्थान दर्ज कराया और 50-80% के बीच 11 विद्यार्थी रहे।
कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में प्रभा स्वामी ने 87% अंको के साथ प्रथम स्थान, 86.8% अंक प्राप्त कर नवीन गोदारा ने द्वितीय स्थान एवं 83.4% अंको के साथ अर्पिता गोदारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में 4 विद्यार्थियों ने 90% के करीब और 10 विद्यार्थियों ने 80% से कम अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया।
साथ ही कक्षा 10वीं में 93% के साथ नियति डागा टॉपर रही, 89% के साथ मोहित जैन ने द्वितीय स्थान एवं तृप्ति सोनी 87.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10वीं कक्षा में 80% ऊपर 13 विद्यार्थियों ने, 80% से नीचे 17 विद्यार्थी, 60% से ऊपर 17 विद्यार्थियों ने एवं उससे कम 10 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये।
संस्था के इस परिणाम पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को दिया तथा ईश्वर एवं माता-पिता को धन्यवाद दिया। इस परिणाम पर संस्थाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं अध्यक्षा पद्मा मूंधड़ा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ घनश्याम गौड़ ने बताया कि सेसोमूं का उद्देश्य समस्त बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। सभी बच्चों का शानदार परिणाम इस बात को साबित करता है कि केवल प्रतिभाशाली बच्चों पर ध्यान नहीं देकर सभी बच्चों पर बराबर ध्यान दिया जाता है।

error: Content is protected !!