श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्था तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर में लगेगा निःशुल्क नशा मुक्ति और मानसिक उपचार शिविर।
संस्था के सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि शनिवार 13 मई को तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेन्टर श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क मानसिक रोग एवं नशा उपचार शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में राजस्थान में कार्यरत प्रथम नशा उपचार सुपर-स्पेशलिस्ट डॉ. अविनाश झाझड़िया, एम.डी.डी.एम अपनी सेवायें देगें। इस शिविर से मानसिक रोगी- डिप्रेशन, उदासी, एंग्जाइटी, हिस्टीरिया व शराब स्मेक, अफीम, डोडा, गांजा, इंटरनेट की लत के रोगी लाभान्वित हो सकते है। शिविर पूर्णतया निःशुल्क रहेगा। गाँधी ने बताया की शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लगाया जायेगा। 











अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?