Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कॉपी – पेस्ट का ज़माना है…सरकारी आदेश भी होते है कॉपी-पेस्ट

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…06 मई 2023।सरकार में बिना मॉनिटरिंग कामकाज किस कदर होता है। इसकी बानगी सरकार की ओर से निकाले जाने वाले आदेश होते है। जो अगर कॉपी पेस्ट हो जाएं तो वो चर्चा का विषय बन जाते है। कुछ ऐसा ही राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का निकला आज का आदेश है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आदेश में 21 जून 2022 को 9 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के आयोजन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राजेश कुमार गुप्ता के नाम से निकले आदेश संख्या क्रमांक रास्कूलशिप/19 ए/2022-23/790 है । जो आज निकाला गया है। जिसमें योगा दिवस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है। अब यह आदेश शिक्षकों के ग्रुप में खूब वायरल हो रहा है और शिक्षक इसको लेकर चटकारे भी ले रहे है। हालांकि अधिकारियों से बातचीत करने पर वे इसे मानवीय भूल बताकर अपने कार्मिक का बचाव जरूर कर रहे है। किन्तु इतना तो तय हो गया है कि कॉपी पेस्ट आदेशों को संबंधित कार्मिक और अधिकारी गौर से पढ़ते नहीं है।

error: Content is protected !!