श्रीडूंगरगढ़ लाइव…06 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक खोए हुए किशोर 8 माह बाद को ढूंढकर उसके परिवार से मिलाया। क्षेत्र के गांव धीरदेसर पुरोहितान से 22 अगस्त, 2022 को गुम हुए एक किशोर को आखिरकार पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के निर्देशन में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल आवड़दान ने गहन अनुसंधान के जरिये गुम किशोर राजेन्द्र प्रसाद मेघवाल को दिल्ली से गुरुवार को दस्तयाब कर लिया। जांच अधिकारी आवड़दान ने बताया कि मोबाइल लोकेशन और पूछताछ के जरिये पता चला कि युवक की लोकेशन दिल्ली के राजीव नगर, हर्ष विहार कॉलोनी मे दिखाई दी। श्रीडूंगरगढ़ से हेड कॉन्स्टेबल आवड़दान और कांस्टेबल अजीतकुमार की एक टीम बनाकर दिल्ली गयी वहां से युवक को दस्तयाब किया गया। शुक्रवार को किशोर को बाल कल्याण समिति बीकानेर भेजा गया है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।