श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 मई 2023। दिनांक 05.05.2023 शुक्रवार विप्र सेना बीकानेर परिवार टीम द्वारा संचालित की जा रहा अस्थाई विप्र जल मंदिर द्वितीय अस्थाई प्याऊ का शुभारंभ किया गया। विप्र सेना बीकानेर टीम द्वारा आगामी रविवार को पक्षियों के लिए पारसियों की व्यवस्था की जायेगी। जिससे आमजन के साथ पक्षियों को भी भीषण गर्मी में राहत की बुंदे मिल सके। पवन कुमार सारस्वत संभाग प्रभारी विप्र सेना बीकानेर ने बताया कि पिछले साल भी गर्मियों में विप्र सेना बीकानेर टीम द्वारा मुहिम चली गई थी और भगवान परशुराम के आशीर्वाद व विप्र बंधुओ के सहयोग से यह सेवा दूसरे वर्ष भी लगातार की जा रही है। आठ अन्य जगहों पर भी विप्र सेना द्वारा अस्थाई जल मंदिर लगाए जायेंगे।











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट