Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

I ❤️ महादेव, सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन… पार्षद लोकेश गौड़ ने निर्माण कर दिया अपनी बेटी के जन्मदिन का तोहफ़ा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 38 के पार्षद लोकेश गौड़ एवं उसके परिवार द्वारा शिव धोरा धाम पर “आई लव महादेव “ सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया गया। जिसका उद्घाटन आज समाज के मौजीज लोगों एवं श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष मानमल शर्मा द्वारा किया गया। पार्षद लोकेश गौड़ ने बताया की इस सेल्फी प्वाइंट में लगभग ₹200000/- का खर्च आया है, जिसको उसने स्वयं के व्यय पर बनवाया है। आज उसकी बेटी मानवी गौड़ के जन्मदिवस पर इस सेल्फी प्वाइंट का अनावरण किया गया और इसको आमजन को समर्पित किया।

इस सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष मानमल शर्मा,शोभचन्द आसोपा, सत्यनारायण गौड़, भगवानाराम गौड़, मांगीलाल गौड़, मुकेश गौड़, नोरंग प्रजापत, श्याम पारीक, मुकेश जोशी, राजकुमार माली सहित वार्ड के मौजीज लोगो ने इसका अनावरण किया।

पार्षद लोकेश गौड़ के परिवार ने सेल्फ़ी ली

error: Content is protected !!