श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 38 के पार्षद लोकेश गौड़ एवं उसके परिवार द्वारा शिव धोरा धाम पर “आई लव महादेव “ सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया गया। जिसका उद्घाटन आज समाज के मौजीज लोगों एवं श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष मानमल शर्मा द्वारा किया गया। पार्षद लोकेश गौड़ ने बताया की इस सेल्फी प्वाइंट में लगभग ₹200000/- का खर्च आया है, जिसको उसने स्वयं के व्यय पर बनवाया है। आज उसकी बेटी मानवी गौड़ के जन्मदिवस पर इस सेल्फी प्वाइंट का अनावरण किया गया और इसको आमजन को समर्पित किया।
इस सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष मानमल शर्मा,शोभचन्द आसोपा, सत्यनारायण गौड़, भगवानाराम गौड़, मांगीलाल गौड़, मुकेश गौड़, नोरंग प्रजापत, श्याम पारीक, मुकेश जोशी, राजकुमार माली सहित वार्ड के मौजीज लोगो ने इसका अनावरण किया।


पार्षद लोकेश गौड़ के परिवार ने सेल्फ़ी ली













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल