Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने बना रहे हैं आमजन के लिए टिन शेड, उपखण्ड परिसर में रखी पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने नींव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील परिसर में आमजन की सहूलियत के लिए और भामाशाह के सहयोग से हॉल और टीन शेड निर्माण की नींव रखी गई।

पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, बजरंग सोमाणी की प्रेरणा से भामाशाह और उद्योगपति मोहनलाल सिंघी ने हॉल और टीन शेड की सहज सहमति प्रदान की। शुक्रवार सुबह एसडीएम मुकेश चौधरी, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, उद्योगपति ललित दफ्तरी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पंडित देवीलाल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नींव लगवाई।

error: Content is protected !!