Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कहीं उम्मीदे हुई पूरी, कहीं उम्मीदे धूमिल, 10 करोड़ की सड़कों को मंजूरी, संघर्ष समिति की अनदेखी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…03 मई 2023। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में कुछ सड़को की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 47 किमी सड़को का निर्माण करवाया जायेगा।इन सड़कों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गयी है।

ये सड़के लाखनसर से पाटमदेसर 3.5 किमी,लालमदेसर बडा से साधासर 4 किमी, बापेऊ से जाखासर 6 किमी, सूडसर बादनू 10 किमी, सांवतसर से बादनू 2 किमी, राजेडू से रामदेव जी मन्दिर जसरासर 5. किमी,बादनू से कुचौर अगुणी, कुचौर आथूणी 14 किमी, एनएच 11 से बिग्गाजी मन्दिर तक करीब 10 करोड़ की लागत से बनाई जायेगी।

संपर्क सड़क संघर्ष समिति के संघर्ष की अनदेखी

डेलवा-लाधड़िया संपर्क सड़क जो क्षेत्र के 20 गाँवो को जोड़ रही थी उसकी स्वीकृति जारी नही होने से क्षेत्र के नागरिकों की उम्मीदे धूमिल हुई है।

कुछ दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय पर इन गाँवो के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने घेराव कर इस सड़क की मांग को प्रशासन व मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था लेकिन आज निकली वित्तिय स्वीकृतियो में इस सड़क की अनदेखी से इस क्षेत्र की भावनाओ पर कुठाराघात हुआ है।

क्षेत्र के नागरिक अब भविष्य की रणनीति बनाने में लग गए है।

 

error: Content is protected !!