श्रीडूंगरगढ़ लाइव…03 मई 2023। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में कुछ सड़को की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 47 किमी सड़को का निर्माण करवाया जायेगा।इन सड़कों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गयी है।
ये सड़के लाखनसर से पाटमदेसर 3.5 किमी,लालमदेसर बडा से साधासर 4 किमी, बापेऊ से जाखासर 6 किमी, सूडसर बादनू 10 किमी, सांवतसर से बादनू 2 किमी, राजेडू से रामदेव जी मन्दिर जसरासर 5. किमी,बादनू से कुचौर अगुणी, कुचौर आथूणी 14 किमी, एनएच 11 से बिग्गाजी मन्दिर तक करीब 10 करोड़ की लागत से बनाई जायेगी।
संपर्क सड़क संघर्ष समिति के संघर्ष की अनदेखी
डेलवा-लाधड़िया संपर्क सड़क जो क्षेत्र के 20 गाँवो को जोड़ रही थी उसकी स्वीकृति जारी नही होने से क्षेत्र के नागरिकों की उम्मीदे धूमिल हुई है।
कुछ दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय पर इन गाँवो के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने घेराव कर इस सड़क की मांग को प्रशासन व मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था लेकिन आज निकली वित्तिय स्वीकृतियो में इस सड़क की अनदेखी से इस क्षेत्र की भावनाओ पर कुठाराघात हुआ है।
क्षेत्र के नागरिक अब भविष्य की रणनीति बनाने में लग गए है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल