

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आज भूमि पूजन किया इस अवसर पर हर ग्रामीण इस उत्सव में शामिल होने के लिए कोई अपने घरों में दीपक जला रहा है तो कोई रंगोली बनाकर भगवान श्रीराम का स्वागत कर रहा है ओर कोई मिठाई बांटी रहा है तो कहि भजन कीर्तन हो रहा है इसी तर्ज पर आज गुसाईसर बड़ा में भगवान परसुराम चोक पर सुंदर कांड का पाठ किया गया । हरीश सारस्वत ने बताया कि सुंदर कांड के पाठ के साथ साथ भजन कीर्तन भी किया गया सभी मे खुसी की लहर हैं हर कोई भगवान श्रीराम का स्वागत कर रहा है भजन सुंदर कांड में साथ रहे युवा जिसमे माधव,मोहन,कालूराम,पोकरमल,महेंद्र,रमेश,रवि,राजू,प्रेम,रत्नलाल,हेमंत
![]()












अन्य समाचार
पूर्व उपजिला प्रमुख व पूर्व प्रधान स्व. जेठाराम डूडी को किया याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष पहुंच रही है घर-घर, दे रही है गहलोत सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी
चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में उड़ा चंद्रयान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस