Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

न्याय की उम्मीद में गौरक्षनाथ समिति,धरने को 30 नवम्बर तक स्थगित करने का लिया निर्णय।

न्याय की उम्मीद में गौरक्षनाथ समिति,धरने को 30 नवम्बर तक स्थगित करने का लिया निर्णय।

गौरक्षनाथ बस्ती वीर तेजा कॉलोनी संघर्ष समिति के सदस्यों ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान फैसला लिया कि धरने को आगामी अनलॉकडाउन 6 के केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए धरने को 30 नवम्बर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है सरकार से भी आशा करते है कि जल्द से जल्द पीड़ित लोगों को न्याय मिलें । यह फैसला संघर्ष समिति की वर्चुअल बैठक में तय किया गया वर्चुअल बैठक में संघर्ष समिति संयोजक हेमनाथ जाखड़,अध्यक्ष शिव तावणीयाँ,भंवरलाल जाट,देवकिशन शर्मा,छगन नाथ पंवार, भंवरनाथ सिद्ध, रामलाल सुथार ,मामराज चौधरी,हरलाल बाना,रतनसिंह राजपूत,बंशी बिश्नोई, गोपालनाथ साहू,याशिन मनिहार सहित सदस्य शामिल हुए ।

error: Content is protected !!