
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 02/11/2020.जयपुर. कांग्रेस ने पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनावों में उम्मीदवार चयन के लिए कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस के सभी 21 जिला पर्यवेक्षकों को पीसीसी चीफ ने 3 नवबंर से जिलों में जाकर बैठकें करने का टास्क दिया है. सभी पर्यवेक्षक जिलों में जाकर 3 नवंबर को बैठकें लेंगे. इन बैठकों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. इन बैठकों में प्रभारी मंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष, विधायक, विधायक उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
फिलहाल मापदंड तय नहीं, विधायकों की राय को तरजीह मिलना तय
पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में टिकट वितरण के लिए फिलहाल कोई मापदंड तय नहीं किए गये हैं. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि इन चुनावों में भी टिकट वितरण में विधायकों की राय को तरजीह मिलेगी. पर्यवेक्षकों पर ग्राउंड से उम्मीदवारों का चयन करके उनका पैनल पीसीसी चीफ को सौंपने की जिम्मेदारी होगी.

जल्द उम्मीदवारों की घोषणा का दबाव
कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों पार्टियों को उम्मीदवार चयन का काम जल्द करना होगा. क्योंकि 4 नवंबर से पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे. 9 नवबंर नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. इसलिए ज्यादा समय नहीं बचा है. पर्यवेक्षकों को जिलों में जाकर उम्मीदवारों का पैनल सौंपने के लिए महज दो दिन का वक्त ही दिया गया है.










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर