Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पंचायती राज चुनाव: कांग्रेस में शुरू हुई टिकट वितरण की कवायद, पर्यवेक्षकों को 3 दिन में देने हैं नाम

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 02/11/2020.जयपुर. कांग्रेस  ने पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनावों  में उम्मीदवार चयन के लिए कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस के सभी 21 जिला पर्यवेक्षकों को पीसीसी चीफ ने 3 नवबंर से जिलों में जाकर बैठकें करने का टास्क दिया है. सभी पर्यवेक्षक जिलों में जाकर 3 नवंबर को बैठकें लेंगे. इन बैठकों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवारों के नामों  पर चर्चा होगी. इन बैठकों में प्रभारी मंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष, विधायक, विधायक उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

फिलहाल मापदंड तय नहीं, विधायकों की राय को तरजीह मिलना तय

पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में टिकट वितरण के लिए फिलहाल कोई मापदंड तय नहीं किए गये हैं. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि इन चुनावों में भी टिकट वितरण में विधायकों की राय को तरजीह मिलेगी. पर्यवेक्षकों पर ग्राउंड से उम्मीदवारों का चयन करके उनका पैनल पीसीसी चीफ को सौंपने की जिम्मेदारी होगी.

जल्द उम्मीदवारों की घोषणा का दबाव

कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों पार्टियों को उम्मीदवार चयन का काम जल्द करना होगा. क्योंकि 4 नवंबर से पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे. 9 नवबंर नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. इसलिए ज्यादा समय नहीं बचा है. पर्यवेक्षकों को जिलों में जाकर उम्मीदवारों का पैनल सौंपने के लिए महज दो दिन का वक्त ही दिया गया है.

 

error: Content is protected !!