Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेवा का सम्मान, अभिनन्दन के साथ विदाई

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 अप्रेल 2023।क्षेत्र के दलित नेता राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ के नेतृत्व में सुनील कुमार मेहरड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण,वृताधिकारी दिनेश कुमार परिहार का पदोन्नति होकर स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह होटल करणी रिसोर्ट में आयोजित किया गया।

विमल भाटी और ब्रह्मप्रकाश भाटी ने सुनील कुमार मेहरड़ा को संविधान की प्रतिकृति भेंट कर सम्मान किया।


डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत और असगर ने दिनेश कुमार परिहार को संविधान की प्रतिकृति भेंट कर सम्मान किया।


सलीम बहेलिया और बालाराम मेघवाल ने मेहरड़ा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।


इमरान राईन और मदन मेघवाल ने दिनेश कुमार परिहार का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

डॉ कन्हैयालाल सारस्वत ने मंच का संचालन किया।राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ ने सभी का आभार व्यक्त किया।


दोनों अधिकारियों ने आमजन से मिले प्यार और सहयोग की सराहना करते हुए सोहार्द एवं सद्भाव की तारीफ़ की।


कार्यक्रम में हेमराज बरड़िया, कैलाश राजपुरोहित, आदूराम मेहरा,मुकेश जाखड़,गोपाल ऊपनी ,पुनीत बरार सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

error: Content is protected !!