श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ लाइव सटीक खबरों के साथ सामाजिक, ऐतिहासिक, स्वास्थ्यपरक कॉलम भी पाठकों के लिए प्रतिदिन प्रकाशित करता है। अब अपने पाठकों के लिए श्रीडूंगरगढ़ लाइव पोर्टल लेकर आया है “लीगल एडवाइज” यानि विधिक सलाह। युवा एडवोकेट सोहन नाथ सिद्ध आपको बताएंगे आपके अधिकारों के बारे में और आपको मिलेगी कानूनी सलाह।
1:- सवाल –
मैं बेरोजगार हूँ क्या मुझे भी अपनी पत्नी को भरण पोषण देना होगा ?
जबाब – एक पत्नी का अपने पति के हैसियत अनुसार भरण पोषण पाने का अधिकार होता है अगर आप ने शादी कि है तो आप कि पत्नी कि आर्थिक जरूरतों को पूरा करना आप का जिम्मेदारी है आप भले ही बेरोजगार है या भीख मांग कर अपना गुजर बसर करते है तो भी आप को अपने पत्नी को आप के हैसियत के मुताबिक भरण पोषण देना ही होगा
2- सवाल:-
पत्नी को, पति से कोर्ट कितना गुजारा-भत्ता दिला सकता है ?
जबाब :- ये फिक्स नही होता है कि कितना रुपया पत्नी को कोर्ट दिलाएगा ये पति की Income और हैसियत पर डिपेंड करता है अगर पति ज्यादा कमाता है तो ज्यादा पत्नी को गुजारा भत्ता मिलेगा कम कमाता है तो कम मिलेगा
3- सवाल:-
मेरी पत्नी 3 साल से बिना किसी कारण के ना ही मेरे साथ रह रही है ना ही मुझे तलाक दे रही है मैं उसे अब अपने साथ नही रखना चाहता हूँ क्या करूँ ?
जबाब :- यदि आप की पत्नी बिना किसी कारण के निरंतर आप से 2 या 2 से अधिक वर्षो से बिना किसी कारण के अलग रह रही है तो यह खुद एक विवाह विच्छेद का आधार होता है।
आप अधित्यजन यानी परित्याग के आधार पर विवाह विच्छेद की याचिका न्यायालय में दायर कर सकते है ?
सवाल- 4:-
पत्नी किन किन धाराओं में भरण पोषण ले सकती है ?
जबाब :- पत्नी 125 Crpc , Domestic Voilence act और Hindu marriage act के section 24 में पति से Maintenance की मांग कर सकती है ।
5-सवाल:-
क्या सास भी बहु पर घरेलू हिंसा का केस कर सकती है ?
जबाब :- जी हां , यदि बहु अपनी सास को परेशान करती है, उसके साथ दुर्व्यवहार करती है या मानसिक या शारीरिक क्रुरता करती है तो सास भी अपनी बहू पर घरेलू हिंसा का केस कर सकती है ।
6-सवाल:-
एक बार allow हो जाने के बाद पत्नी को भरण पोषण कब तक देना होगा ?
जबाब:- यदि एक बार पत्नी को कोर्ट के द्वारा Maintence allow हो जाता है फिर पति को जब तक पत्नी दूसरी शादी नही कर लेती या उसकी मृत्यु नही हो जाती तब तक भरण पोषण देना होगा ?
7- सवाल:-
आपसी सहमति से विवाह विच्छेद के बाद कब दूसरी शादी की जा सकती है ?
जबाब:- आपसी सहमति से विवाह विच्छेद के बाद आप जब चाहे दूसरा विवाह कर सकते है इसमें किसी प्रकार का Contested Pittition Divorce कि तरह 3 माह का प्रतीक्षा नही करना होता है ?
8-सवाल:-
क्या Divorce के बाद भी Maintence देना होगा पत्नी को ?
जबाब:- जी हां विवाह विच्छेद हो जाने के बाद भी पति को पत्नी को भरण पोषण देना होता है
9- सवाल:-
शादी के किन दिनों के बाद तक 498A का केस हो सकता है ?
जबाब :- इसका कोई लिमिट नही है। जब भी किसी स्त्री से उसके पति या पति के रिस्तेदारो के द्वारा क्रुरता किया जाता है या दहेज कि मांग किया जाता है तब ही वो स्त्री केस दर्ज करा सकती है चाहे शादी को कितना दिन भी हुए हो…











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल