Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सड़क संघर्ष समिति के सदस्य मिले पूर्व विधायक गोदारा से मिले, मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे अपनी मांग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कई मंत्री और नेता आयेंगे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अपनी लंबित मांगो को लेकर अभी सक्रिय हो चुके है।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र गाँव डेलवा – लाधड़िया सम्पर्क सड़क संघर्ष समिति भी अब अपनी इस बहुप्रतीक्षित मांग की आवाज़ मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगी। इस सड़क से प्रभावित होने वाले 9 गांवो के ग्रामीण आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा से मिले और उनके समक्ष अपनी मांग रखी।पूर्व विधायक गोदारा ने उन्हें उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया।


इस दोरान सरपंच किशन गोदारा उदरासर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा सुरजनसर, सरपंच प्रतिनिधि डालूराम मेघवाल डेलवां, पंचायत समिति सदस्य रेवन्तराम कुल्हड़ीया मणकरासर, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण मुखराम नैण सरपंच बिंझासर , पूर्व सरपंच तुलछीराम शर्मा, सुरजनसर ,ईशरराराम भुकर, धनाराम कुल्हरीया,परमाराम जाखड़, जैसाराम कुल्हडिया रामचन्द गोदारा , नन्दलाल गोदारा, सुभाष सिहाग, सत्यनाराणण डूडी , लुणाराम डूडी , सोहनलाल डूडी, केशराराम गुरावा , मुनीराम गोदारा, धनाराम गोदारा,तोलाराम गोदारा मौजुद थे।समिति के संयोजक धुड़ाराम गोदारा ने बताया कि हमारा संघर्ष सड़क के लिए जारी रहेगा।

 

error: Content is protected !!