श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 अप्रेल 2023।कस्बे के आडसरबास निवासी सलीम पुत्र शोकत अली चुनगर ने मुद्दमा दर्ज करवाया कि उसके पुत्र आरिफ़ एवं हाकिम घोड़ी,डीजे व मजदूरी का काम करते है। मेरे पुत्रो के साथ गुरुवार सुबह सिकन्दर पुत्र याकूब इलाही, इस्ताक पुत्र मुस्ताक और अयाज पुत्र आरिफ ने आडसर बास में ब्राइट फ्यूचर स्कूल के पीछे की गली में मारपीट की। मेरे दोनों पुत्र को माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियों निकाली और लात घुसो के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए, हाथ में पहने हुए कड़े से इस्ताक ने दोनों पुत्रो के सिर में मारी जिसके कारण उनके सिर से खून बहने लगा।सहायता के लिए जोर से चिल्लाने पर गली की महिलायों ने बीच बचाव करते हुए छुडवाया।पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक पुर्णमल को सौंप दी है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।