Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ट्रक से टक्कर मारी, घायल को किया बीकानेर रेफर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 अप्रेल 2023।  भंवरलाल पुत्र श्री कानाराम सांसी उडसर, सरदारशहर निवासी ने मुकद्दमा दर्ज कराते हुए बताया कि कल 27 अप्रेल को उसके ताऊजी नत्थुराम पुत्र मालाराम सांसी, बिग्गा निवासी सुबह घूमने निकल थे जिनको RJ14GE8989 नम्बर के ट्रक ड्राईवर ने तेज गति व लापरवाही से मेरे साईड में चलते ताऊजी के टक्कर मारकर भाग गया जिससे उनके गम्भीर चोटे आई। श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर अवस्था मे उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। 

 

 

error: Content is protected !!