Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पूर्व उपप्रधान के नेतृत्व में मिले ग्रामवासी, उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को बताई अपनी मांगे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 अप्रेल 2023।लूणकरणसर के पूर्व उपप्रधान एवं भाजपा नेता शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की रेल समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल ने अर्जुनसर में एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव,जोधपुर बठिंडा की रात्रि कालीन सेवा के पुनः ठहराव की मांग उठाई। सवा साल पहले अर्जनसर में जीएम द्वारा आदेशित ब्रिज के अब तक नहीं बनाए जाने पर रोष जताते हुए अवगत करवाया कि सबसे अधिक आय वाले स्टेशनों में शुमार है। यहां के यात्रियों को दस दस लाईन पार कर यात्रा करनी होती है। ब्रिज के अभाव में कई बार दुर्घटनायें भी हो जाती है।
शर्मा ने फायरिंग रेंज में सेना की गाड़ियों के लिए लालेरा के पास से, रेंज में रेल लाइन का विस्तार करने की मांग करते हुए बताया कि सेना की आवाजाही से कस्बेवासियों को भारी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है। मालवाहक स्टेशन भी बनाने का सुझाव पूर्व उपप्रधान ने दिया ताकि सेना की सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे। शर्मा के साथ सहकारी समिति अध्यक्ष रामप्रताप मेघवाल, उप सरपंच हनुमान जसू, पूर्व सरपंच किशनलाल आदि भी जीएम से मिले।

 

error: Content is protected !!