श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 अप्रेल 2023। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने आज बीकानेर संभाग का दौरा किया इस दौरान उन्होंने लालगढ़ में स्थित वर्कशॉप के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे नव नियुक्त कार्मिकों से भी मुलाकात की। बीकानेर संभाग के दौरे पर आए महाप्रबंधक विजय शर्मा ने हमारे साथी पोर्टल से विशेष बातचीत में बताया कि रेलवे में विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इसी वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इसे पूर्ण कर लिया जाएगा विद्युतीकरण और दोहरीकरण को लेकर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तक 2500 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2023 तक नॉर्थ वेस्ट रेलवे का पूर्ण रूप से विद्युतीकरण कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि दोहरीकरण का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।
बीकानेर रेलवे फाटक संबंधी समस्या पर उन्होंने कहा कि कोटगेट आरयूबी को रेलवे से मंजूरी मिल गई है जिससे बीकानेर की सबसे बड़ी समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेलवे के ट्रेनिंग सेंटर में बीकानेर में 140 नवनियुक्त कार्मिक ट्रेनिंग ले रहे हैं तथा बीकानेर मंडल के अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन्हें ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में आयोजित रोजगार मेले में रेलवे में छह हजार के करीब लोगों को नौकरी दी गई है। जिनकी ट्रेनिंग का कार्य अभी चल रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली तथा उनको बेहतर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए। अपने बीकानेर संभाग दौरे के दौरान महाप्रबंधक विजय शर्मा विभिन्न रेलवे स्टेशनों का दौरा भी करेंगे।
समीक्षा बैठक के दौरान रेल प्रबंधक बीकानेर मंडल राजीव श्रीवास्तव सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, बीकानेर मण्डल के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट