Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति एवं शहर के युवा चलायेंगे कल से हस्ताक्षर अभियान, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के खिलाफ खड़ा हो रहा है जन आंदोलन…ज्यादा से ज्यादा नागरिको को इस भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ खड़े होने का आह्वान..

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 अप्रेल 2023। श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के भ्रष्टाचार और भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ आमजन अब लामबंद हो रहा है।श्री डूंगरगढ़ की संस्था मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के बैनर तले श्री डूंगरगढ़ के युवा एवं आमजन इस भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रहे हैं।समिति कल सुबह कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी।समिति समस्त शहरवासियों से इस हस्ताक्षर महाभियान से जुड़ने का आह्वान कर रही है।

श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आमजन में आक्रोश तो था ही उनके द्वारा श्री डूंगरगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर गणगौर फेरा स्थल (मढ़ी का कुआँ की जमीन) को भी बेचने का मामला सामने आने के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।अब जनता किसी भी हालत में इन सभी भ्रष्टाचारियों से छुटकारा चाहती है। 29 अप्रैल को राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री डूंगरगढ़ आएंगे। उनका श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में तीन जगह पर कार्यक्रम होना है और लगभग पूरा दिन वह इस क्षेत्र में बिताएंगे। हस्ताक्षर किए हुए सभी कागजात एवं ज्ञापन को आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को सौंपा जाएगा और इस भ्रष्ट नगरपालिका की एसीबी से जांच करवाई जाए ऐसी मांग की जाएगी।

 

error: Content is protected !!