Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अव्यवस्थित यातायात, सड़क रोकते ठेले वाले,दुकानों के आगे अवैध कब्जे और संकरे होते रास्ते : यही कहानी है श्रीडूंगरगढ़ की

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ शहर याद कर रहा है उस अफसर को जिसके रहते इस शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित थी।सड़कों पर बेतरतीब वाहन नही खड़े होते थे।कोई भी अतिक्रमणकारी सड़को पर अवैध रूप से सड़कों पर नही थे और ना ही कोई ठेले वालो की हिम्मत थी कि वो निर्धारित जगह से आगे बढ़ सके।आज फिर जरूरत है कस्बे को थानाधिकारी स्व. विष्णुदत्त विश्नोई जी की। जिनके रहते शहरवासी निश्चिंत थे।

लेकिन

आज हालात बद से बदतर हो गए है। शहर के मुख्य बाजार की हालत ये है कि कोई भी सड़क पर चले जायें वहाँ बेतरतीब दुपहिया वाहन, पिकअप ओर लोड गाड़िया खड़ी मिलेगी।

कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बालिका विद्यालय भी है।इस अस्पताल में प्रतिदिन 700 के करीब मरीज आते है।लेकिन हालात ऐसे है कि अगर कोई गम्भीर अवस्था का मरीज आये तो उसको हॉस्पिटल में प्रवेश करते वक़्त भी परेशानी होती है। वहां स्थित सब्जी मंडी के विक्रेताओ ने मंडी से बाहर निकल कर 10 फिट तक सड़क पर आकर अतिक्रमण कर रखा है और रही सही कसर सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहकों की मोटरसाइकिल पूरी कर देते है।

घुमचक्कर से पुस्तकालय तक कि सड़क का तो हाल बेहाल है।सड़क के बीचोबीच इतने दोपहिया वाहन खड़े रहते है कि क्रॉस करना मुश्किल हो जाता है। कस्बे का पुराना बस स्टैंड जहाँ अब खुली सब्जी मंडी लगती है और कुछ गाँवो की बसे संचालित होती है।यहाँ के हालातो ने आमजन को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वाकई में कस्बे में प्रशासन है या नही।इन सब्जी ठेले वालो ने इस रास्ते पर इतना कब्जा कर लिया है कि ये सड़क को संकरी कर चुके है।ये अपने निर्धारित स्थानों से भी आगे आकर अवैध अतिक्रमण कर चुके है।

कस्बे की अमीर पट्टी में दुकानदारों ने आधी सड़क को अवरुद्ध कर रखा है।यहाँ से दोपहिया वाहनों का निकलना भी दूभर है। हालात ये है कि सड़क के दोनों तरफ ही दुकान मालिकों ने 5-5 फिट सड़क पर कब्जा कर रखा है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव आमजन की तरफ से प्रशासन से ये आग्रह करता है कि वो तत्काल प्रभाव से कस्बे को इस स्थिति से बाहर निकाले।

आज कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर बसों और एक पिकअप ने बाजार की यातायात व्यवस्था को अनियंत्रित कर दिया।

देखे आंखों देखा हाल…

error: Content is protected !!