श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड 2 की रिक्त हुई सीट पर माकपा ने आज अपने उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करवा दिया है।विधायक गिरधारी लाल महिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर अपने प्रत्याशी तिलोकचंद नायक और डमी प्रत्याशी के रूप में रवि कुमार उर्फ सुभाष का नामांकन जमा करवाया।

इसके बाद विधायक महिया ने उम्मीदवार के समर्थकों से चर्चा कर विकास के मुद्दों पर माकपा उम्मीदवार को जिताने की बात कही।
इस दौरान विधायक के अलावा माकपा सचिव अशोक शर्मा, किसान सभा के मोहन भादू, उप सरपंच लालाराम सारण, दुर्गाराम नायक, मुस्ताक, सरवर हिंदुस्तानी, पेमाराम नायक, संपत दुसाद, मुकेश दमामी, मनोनीत पार्षद हनुमान मेघवाल, मोहनराम ज्याणी, प्यार मोहम्मद, सहीराम गोदारा, डूंगरराम महिया, बरकत दमामी, अनवर दमामी, मालाराम गोदारा, आसू दमामी, भींयाराम सिंवर, घासीराम नायक, मंजूर खान, सीताराम नायक, देवीसिंह राजपूत, नारायण सिंह राजपुरोहित, गंगाराम नायक, सावंतमल, मालाराम नायक, अनवर अली, पनाराम महिया, अबरार अली, भंवर दमामी, सकुर खान, विनोद महिया, गौरव टाडा, उस्मान दमामी, शंकर रैगर, ताहिर, जावेद, भंवर प्रजापत, भंवरलाल मेघवाल, कैलाश महिया, जाकिर, सोनू दमामी, बेगराज मेघवाल, मांगीलाल गोदारा, हरी सिखवाल, शौकत दमामी, राहिल दमामी, बंशीलाल मील सहित समर्थक मौजूद रहे।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश