Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नगरपालिका उपचुनाव : वार्ड दो से माकपा प्रत्याशियों ने किया आज नामांकन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड 2 की रिक्त हुई सीट पर माकपा ने आज अपने उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करवा दिया है।विधायक गिरधारी लाल महिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर अपने प्रत्याशी तिलोकचंद नायक और डमी प्रत्याशी के रूप में रवि कुमार उर्फ सुभाष का नामांकन जमा करवाया।

इसके बाद विधायक महिया ने उम्मीदवार के समर्थकों से चर्चा कर विकास के मुद्दों पर माकपा उम्मीदवार को जिताने की बात कही।
इस दौरान विधायक के अलावा माकपा सचिव अशोक शर्मा, किसान सभा के मोहन भादू, उप सरपंच लालाराम सारण, दुर्गाराम नायक, मुस्ताक, सरवर हिंदुस्तानी, पेमाराम नायक, संपत दुसाद, मुकेश दमामी, मनोनीत पार्षद हनुमान मेघवाल, मोहनराम ज्याणी, प्यार मोहम्मद, सहीराम गोदारा, डूंगरराम महिया, बरकत दमामी, अनवर दमामी, मालाराम गोदारा, आसू दमामी, भींयाराम सिंवर, घासीराम नायक, मंजूर खान, सीताराम नायक, देवीसिंह राजपूत, नारायण सिंह राजपुरोहित, गंगाराम नायक, सावंतमल, मालाराम नायक, अनवर अली, पनाराम महिया, अबरार अली, भंवर दमामी, सकुर खान, विनोद महिया, गौरव टाडा, उस्मान दमामी, शंकर रैगर, ताहिर, जावेद, भंवर प्रजापत, भंवरलाल मेघवाल, कैलाश महिया, जाकिर, सोनू दमामी, बेगराज मेघवाल, मांगीलाल गोदारा, हरी सिखवाल, शौकत दमामी, राहिल दमामी, बंशीलाल मील सहित समर्थक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!