Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मुख्यमंत्री के स्वागत और नगरपालिका उपचुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस के नेता,पूर्व विधायक के नेतृत्व में हुई बैठक

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दिनों लगातार बैठके कर रहे है। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, बीसूका सदस्य विमल भाटी सहित कस्बे एवं क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता जोर शोर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 29 अप्रेल को श्रीडूंगरगढ़ दौरे की पूर्व तैयारियों में लगे हुए है।

इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड 2 के उपचुनाव के लिए भी कमर कस चुके है।आज पूर्व विधायक के आवास पर हुई बैठक में केशराराम गोदारा ने आमजन को महंगाई राहत शिविर से जोड़ने एवं ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने का आह्वान किया।

सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि आज की बैठक में मंडल अध्यक्ष अजीज कुंजड़ा, मनोज पारख, राधेश्याम सारस्वत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश गुरावा,विजयराज सेवग,संजय करनानी,सत्यनारायण जाट, रमेश प्रजापत,रमेश बासनिवाल, हीरालाल कुकना, संदीप मारू, मूलचंद स्वामी, रामचन्द्र प्रजापत,दिलशाद,मोहम्मद मुंशी,नानूराम कुचेरिया,मनोज सुथार,यूसुफ चुनगर,राजू माली,श्याम दर्जी, प्रदीप पुरोहित,दाऊद काजी, शिव फुलभाटी, महेश मंत्री,रजनीकांत वाल्मीकि, कालूराम वाल्मीकि,प्रकाश दुसाद,नन्दू वाल्मीकि,विनोद वाल्मीकि, कोडू छीम्पा,अयूब दमामी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!