श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 अप्रेल 2023।राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ब्लॉक श्री डूंगरगढ़, जिला बीकानेर एवं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24.04.2023 से 02.05.2023 तक सामूहिक अवकाश पर है।कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अडिग है और लगातार सरकार पर दबाव बना रहे है।

आज दिनांक 25.04.2023 को भीषण गर्मी को देखते हुए और समय का सदुपयोग करने हेतु कर्मचारियों ने अपने सेवा अवकाश का सदुपयोग पक्षियों हेतु पालसिये लगाने तथा चुग्गे की व्यवस्था करने में किया। कर्मचारियों ने सेवाधर्म से इतर मानव धर्म निभाते हुए इन अबोल प्राणियों की सेवा करने का बीड़ा उठाया। इस सेवा कार्य में श्रीकृष्ण कड़वासरा, हनुमान गोदारा, मोहम्मद आरीफ भाटी, जितेंद्र सुथार, सुभाष भादू, शेलेन्द्र सिंह, देवीलाल बाना एवं अधिवक्ता बजरंग तावणियाँ पूर्ण रूप से सहभागी रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।