श्रीडूंगरगढ़ लाइव…13 अप्रेल 2023। अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में समायोजित अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
आज सुबह मालू भवन में सेवाकेंद्र व्यवस्थापिका डॉ साध्वी श्री सम्पूर्णयशा जी के सान्निध्य में इस प्रतियोगिता की आधार पुस्तिका नैतिकता, चरित्र और अणुव्रत (आचार्य माहप्रज्ञ) तथा प्रश्न पुस्तिका का विमोचन किया गया।साध्वी श्री ने कहा कि प्रत्येक घरों व स्कूलों में अणुव्रत समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा इस पुस्तक को पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।

प्रतियोगिता संयोजक पवन कुमार सेठिया ने बताया कि प्रतियोगिता में आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा लिखित “नैतिकता, चरित्र और अणुवत ” आधार पुस्तिका होगी। दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 विभिन्न शैलियों के कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रतियोगिता की अन्तिम तिथि-15 अगस्त, 2023 है।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि प्रतियोगियों को प्रश्न पुस्तिका समिति द्वारा रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही है।प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरुस्कार क्रमशः 31000/-,21000/-,11000/- रुपये दिए जायेंगे। श्रेष्ठ 100 प्रतियोगियों को 2000/- रुपये दिए जायेंगें।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल