Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई : जनता में जागरूकता की कमी,जनसुनवाई में नही पहुंच रही जनता,उपखण्ड अधिकारी के साथ मौजूद रहे विभागीय अधिकारी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…13 अप्रेल 2023।जनता की प्रशासन से हमेशा नाराजगी ही रही है।जनता विभागों की लचर व्यवस्था और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा ही नाखुश रही है।लेकिन हमेशा ही निष्क्रिय भी रही है।

  आज उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने पंचायत समिति परिसर में विभागीय स्तर की जनसुनवाई की। श्रीडूंगरगढ़ के हर विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेकिन….

जनता रही नदारद

सरकार समय समय जनता के लिये अपने द्वार खोलती है और आगे आकर जनता से उनकी समस्याओं को निस्तारण करने के लिए सुनती है।और जनता ऐसे किसी भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखती है। इसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है।

आज सभी विभागों के खिलाफ 25 परिवाद पेश हुए।

उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी,तहसीलदार राजवीर कड़वासरा,शिक्षा विभाग से ईश्वरराम,जलदाय विभाग से AEN बृजमोहन मुंड,बिजली विभाग से मुकेश मालू सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति रही सक्रिय

प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड के नेतृत्व में आरटीआई कार्यकर्ताओं ने कस्बे की यातायात व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया। कस्बे के मुख्य बाजार में सब्जी ठेले वालो द्वारा रास्ते के अतिक्रमण करने,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे अव्यवस्थित यातायात के कारण मरीजो को होने वाली समस्याओं को इंगित करते हुए आरटीआई जागरूकता समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़,शहर मंत्री अनमोल मोदी,सुभाष जावा,बाबूलाल रेगर,शहर अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष राम कुकना,दीपू भार्गव,कालूसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!