श्रीडूंगरगढ़ लाइव…13 अप्रेल 2023। लोकदेवता हरीरामबाबा की कल 80वीं पुण्यतिथि पर कस्बे के मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए एवं मेले भी लगे।कस्बे के आडसरबास के हरीराम बाबा मंदिर में पंडित श्रवण शर्मा ने बताया कि मंदिर को फूलो से सजाया गया। सुबह हवन और पूजा करके बाबा के महाज्योत की गई।शाम को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ गौसेवार्थ मंडली ने किया। मंडली के पं. विष्णुदत्त शास्त्री,राधे छंगाणी, पं. प्रमोद सारस्वत,पं. पंकज खंडेलवाल,पार्षद पं पवन उपाध्याय, पं. मोहित आसोपा,पवन व्यास के साथ पंडित कृष्ण शर्मा ने संगीतमय सुंदरकांड का वाचन किया एवं बाबा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।

कस्बे के कालुबास स्थित मंदिर में पुजारी कैलाश आसोपा द्वारा हरीराम बाबा के ज्योत की गई श्रद्धालुओं ने प्रसाद और भोग लगाया।मंदिर को फूलो एवं लाइट्स से सजाया गया।हनुमान कुदाल एन्ड पार्टी ने संगीतमय सुंदरकांड का वाचन किया।

करे ज्योत का दर्शन










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल