Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्रय विक्रय सहकारी समिति के हुए निर्विरोध निर्वाचन, सियाग बने अध्यक्ष

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 अप्रेल 2023। क्रय विक्रय सहकारी समिति बीकानेर कोलायत में हरिराम सियाग स्वरूपदेसर को निर्विरोध अध्यक्ष व कृष्ण कुमार नायक को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
इस चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 3 -3 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। अध्यक्ष पद के लिए रामदेव मूंड, गोपालराम मूंड व हरिराम सियाग ने नामांकन दाखिल किया। इसके पश्चात रामदेव मूंड व गोपालराम मूंड ने नामांकन वापस ले लिया तथा हरिराम सियाग स्वरूपदेसर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए मोडाराम व जीतू सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार कृष्ण कुमार नायक निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष हरिराम सियाग ने राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार जताया है।

विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव कोरम पूरा ना होने के कारण निरस्त कर दिए गए थे।

error: Content is protected !!